जीवन सारथी सँस्थान रेवदर
एक सामाजिक सँस्थान, जो समाजसेवा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह सँस्थान गरीब और जरूरतमन्दों के लिए हरसम्भव कार्य कर रही है,
सँस्थान पिछले दिनों कुछ सालो से
- स्वच्छता को लेकर रैलियाँ निकालना,
- चिकित्सा एवं स्वास्थय शिविरों का आयोजन करना,
- रक्तदान शिविरों का आयोजन करना,
- दिवाली पर छोटी सी मुस्कान अभियान के तहत क्षेत्र के गरीब जरुरत मंद परिवारों के घर घर जाकर नए पुराने कपड़े, पटाखे, मिठाईयों का वितरण करना,
- सर्दियों में गरीब बस्तियों में कम्बलों का वितरण करना,
- वर्षा ऋतू में वृक्षारोपण करना,
- पशुओं के लिए बड़े सीमेंट टैंकों का निर्माण,
- क्षेत्र में पशुओं के लिए छोटी छोटी सीमेंट की टँकीयो की व्यवस्था,
- पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए,
- जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन,
- विविध दिवसों पर कार्यक्रमो का आयोजन,
- चरण पादुका अभियान के तहत आदिवासी विद्यालयों में जूतों का वितरण, विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों का वितरण,
- प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह,
- कोरोना काल मे - राशन कीटो का वितरण, क्षेत्र को पूर्ण सेनेटाइज, सेनेटाइज चेम्बर लगाया, मास्को का वितरण, टँकीया, परिंडे, पशुओं के लिए हरा चारा, प्रशासन के साथ जागरूकता अभियान के तहत रैलियां,
★सँस्थान द्वारा ऐसे सभी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को किया जा रहा है!!
यह सँस्थान इतनी बड़ी सँस्थान तो नही है पर लोगो के प्यार और सहयोग से यह अपने सामाजिक कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति कर रही है, और इसी तरह सँस्थान को आपका स्नेह हमे मिलता रहे जिससे यह सँस्थान इस क्षेत्र में गरीब और जरूरतमनंद के लिए दिन- रात कार्य करती रहे!
जीवन सारथी सँस्थान रेवदर के फोटो
जीवन सारथी सँस्थान रेवदर
पँचायत समिति सभागार में अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत जीवन सारथी सँस्थान को प्रशासन के हाथों सम्मानित किया गया
यह सँस्थान आप सभी के आर्थिक जनसहयोग से ही संचालित है,इसलिए आप से निवेदन है कि आपसे जो भी सहयोग बने इस सँस्थान को अवश्य करे!!
संस्थान को आप आर्थिक सहयोग / डोनेट भी कर सकते हैं यह सबसे पूर्णय का काम हैं
धन्यवाद
बलवन्त मेघवाल
अध्यक्ष:- जीवन सारथी सँस्थान रेवदर
● सम्पर्क: 8875584405
jeevansarthisansthan@gmail.com