Saturday, August 8, 2020

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरड़ा रेवदर सिरोही राजस्थान, Rajkiya Uchch Madhyamik Vidyalaya Sorda Revdar Sirohi

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरड़ा रेवदर सिरोही राजस्थान

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरडा

 Rajkiya Uchch Madhyamik Vidyalaya Sorda Revdar Sirohi

रा.उ.मा. वि. सोरड़ा

📚📖 #प्रवेशोत्सव2020📖📚

प्राइवेट स्कूल का मोह त्यागे, सरकारी स्कूल की ओर बढ़े

आपको अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आपके अपने राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है अतः आप अपने नौनिहालों के उज्ज्वल एवं सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु विद्यालय में प्रवेश दिलवाए।
विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं-
1. नवनिर्मित, हवादार एवं पंखों युक्त कक्षा कक्ष
2. विद्वान एवं दक्ष अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य।
3. स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर🎥 द्वारा शिक्षण कार्य
4. बोर्ड कक्षाओं में पिछले वर्षों का शानदार परीक्षा परिणाम
5. विद्यार्थियों को कंप्यूटर 🖥️ सिखाने हेतु सुव्यवस्थित कंप्यूटर लैब 📡(10 Computer) ।
6. विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर ( स्टूल टेबल 🪑) की व्यवस्था।
7. विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों 📚📖की व्यवस्था।
8. कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं हेतु नि:शुल्क साइकिल 🚲🚴🏻‍♂️ वितरण।
9 खेलों में विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन 🥇🏆(कबड्डी🤼‍♂️ U14 में उपविजेता)।
10. विद्यार्थियों हेतु पर्याप्त खेल मैदान एवं खेल सामग्री⚽🏀🏑🏸🎯 की उपलब्धता।
11. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु सुबह अल्पाहार में दूध 🥛 और मध्याह्न भोजन 🍲 की व्यवस्था।
12. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक फल🍎🍌🍇 वितरण।
13. विद्यालय में ब्लॉक फिटेड प्रार्थना स्थल।
14.वर्ष पर्यंत चलने वाली विभिन्न गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ।
15. विद्यार्थियों हेतु शुद्ध एवम् स्वच्छ पेयजल 🚰 (बोरिंग) व्यवस्था।
16. विद्यालय में स्वचालित कालांश घंटी ⏰ की व्यवस्था।
17. बोर्ड कक्षाओं हेतु अतिरिक्त शिक्षण कार्य एवं प्री बोर्ड परीक्षा ।
18. कक्षा कक्षों में आधुनिक ग्रीन बोर्ड 🟩 की व्यवस्था।
19. बालक और बालिकाओं हेतु पृथक - पृथक शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था।
20. विद्यार्थियों हेतु पुस्तकालय की व्यवस्था।
21. बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप 💻 वितरण।
22.बोर्ड कक्षाओं में 75% से अधिक अंक अर्जित करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की व्यवस्था।
23.विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था।
24. विद्यार्थियों हेतु दुर्घटना बीमा योजना।
25. प्रारंभिक कक्षाओं हेतु गतिविधि आधारित ABL कक्ष की सुविधा।
26. प्रारंभिक कक्षाओं में SIQE (State Initiative for Quality Education) के अंतर्गत सतत एवं व्यापक मूल्यांकन(CCE) पद्धति द्वारा विद्यार्थियों का ग्रेडिंग सिस्टम द्वारा आकलन व्यवस्था।
27. कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरडा
 
 
विद्यार्थियों को कंप्यूटर 🖥️ सिखाने हेतु सुव्यवस्थित कंप्यूटर लैब 📡(10 Computer) सोरडा ।

विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर ( स्टूल टेबल 🪑) की व्यवस्था।
 

No comments:

Post a Comment

कहानी है रमेश चौधरी प्रधानाध्यापक(वरिष्ठ अध्यापक) पद मेवाड़ की धरा पर राजकीय सेवा जोइनिंग की :- मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ और इसीलिए मैं सफल हुआ हूँ।

रमेशजी के प्रधानाध्यापक(वरिष्ठ अध्यापक) पद पर मेवाड़ की धरा पर राजकीय सेवा के जोइनिंग के अविस्मरणीय पल - कार्यग्रहण तिथि दिनाँक 07-09-20...